Coronavirus India : देश में मरीजों की संख्या 18 लाख पार,24 घंटे में 52,972 नए केस | वनइंडिया हिंदी

2020-08-03 675

Corona cases in India are increasing everyday ... The number of corona infections in the country has crossed the 18 lakh mark. More than 50 thousand new cases continue daily on Monday ... According to the latest data released by the Health Ministry, 52,972 new cases have been reported in the last 24 hours while 771 people have died in a day. With this, the total number of infected has increased to 18,03,695, while the total number of dead has crossed 38 thousand to 38135. Corona now has 5 lakh 79 thousand 357 active cases.

भारत में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं...देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के आंकड़ों को पार कर चुकी है. रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा... स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,972 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन में 771 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18,03,695 हो गया है तो वहीं कुल मृतकों की संख्या 38 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 38135 पर पहुंच गई है.देश में कोरोना के अब 5 लाख 79 हजार 357 एक्टिव केस हैं.

#Coronavirus #Covid19

Videos similaires